Privacy Policy

Thursday, May 17, 2012

General Knwoledge Quiz जनरल नॉलेज क्विज 9 May




1. दक्षिण चीन सागर में हुंगयान द्वीप का नाम बदलने को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद काफी बढ. गया है?

(क)जापान-चीन (ख) चीन-फिलीपींस (ग) चीन-भारत

2. सीरिया में जारी विरोध के बीच राष्ट्रपति ने 250 संसदीय सीटों के लिए मतदान करवाया. सीरिया के राष्ट्रपति का नाम क्या है ?

(क)बसर अल बसद (ख) होस्नी मुबारक (ग) अब्दुर रहीम अल कीब

3. पाकिस्तान सरकार के साथ काम करने में असर्मथता जताते हुए राजदूत कैमरून मुंटर ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. वह पाकिस्तान में किस देशके राजदूत हैं?

(क)अमेरिका (ख) इंगलैंड (ग) ऑस्ट्रेलिया

4. वर्ष 1999 में यूरोपीय संघ के गठन के बाद इस समय बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा 10.9 फीसदी है. यूरोपीय संघ में फिलहाल कितने सदस्य देश हैं?

(क)15 (ख) 16 (ग) 17

5. वैज्ञानिकों के मुताबिक, हल्दी में पाये जाने वाले तत्व करक्यूमिन से किस तरह के कैंसर का इलाज किया जा सकता है?

(क) आंत का कैंसर (ख) ब्लड कैंसर (ग) त्वचा

6. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की हज यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी नीति को खारिज करते हुए इसे कितने वर्षों में खत्म करने का फैसला दिया?

(क) 5 वर्ष (ख) 8 वर्ष (ग) 10 वर्ष

7. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में फिलहाल कितने पायदान पर हैं?

(क) 170 (ख) 190 (ग) 180
 
सही उत्तर 1.(ख) 2.(क) 3.(क) 4.(ग) 5.(क) 6.(ग). 7.(ग)

No comments:

Post a Comment