Sunday, July 1, 2012

टॉप 5: ज्योतिष वेबसाइट - Top 5 Astrology Websites

आजकल लोगों के पास इतना वक्त नहीं है कि किसी ज्योतिषी के पास बैठकर समस्याओं का ब्यौरा दें और हल ढूंढने की कोशिश करें। ऐसे लोगों के लिए इंटरनेट आसान जरिया है। ज्योतिष पर आधारित कुछ अच्छी वेबसाइट :

हमारे देश में ज्योतिष , हस्तरेखा , कुंडलियों और भविष्य विज्ञान में आस्था रखने वालों की कमी नहीं है। लेकिन अच्छे ज्योतिष विशेषज्ञ तक पहुंचना कई बार मुमकिन नहीं हो पाता। आजकल लोगों के पास इतना वक्त नहीं है कि इत्मीनान से किसी ज्योतिषी के पास बैठकर अपनी समस्याओं का ब्यौरा दें और समाधान ढूंढने की कोशिश करें। ऐसे लोगों के लिए इंटरनेट आसान जरिया है। ज्योतिष पर आधारित कई अच्छी वेबसाइटें आज इंटरनेट के जरिये सेवाएं देने में जुटी हैं।

astrogyan.com

एस्ट्रोज्ञान डॉट कॉम वैदिक नक्षत्र विज्ञान पर आधारित वेबसाइट है जहां कुंडलियों पर आधारित भविष्यफल बताया जाता है। कंसल्टेंसी के साथ - साथ और भी कई जानकारियां जैसे पंचांग , दैनिक राशिफल , रत्नों के चुनाव संबंधी टिप्स , ग्रह दशा का ब्यौरा आदि मौजूद हैं। अगर आप धार्मिक प्रकृति के हैं तो आपको हिंदू देवी - देवताओं का परिचय और 108 प्रार्थनाएं व आरतियां भी उपयोगी लगेंगी। यहां आप सवाल पूछ सकते हैं और ईमेल के जरिये उनके जवाब हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन टैरो कार्ड पर आधारित भविष्यफल एक दिलचस्प प्रयोग है।

aryabhatt.com

आर्यभट्ट डॉट कॉम भारतीय के साथ - साथ पश्चिमी ज्योतिष को भी साथ लेकर चलती है। यहां फ्री ऑनलाइन हॉरोस्कोप तो उपलब्ध है ही , शादी करने जा रहे जोड़ों के रिश्ते कितने अच्छे रहेंगे , इस बारे में भी मुफ्त सलाह दी जाती है। हिंदी के अलावा इसके अंग्रेजी , गुजराती , बांग्ला और मराठी वर्जन भी मौजूद हैं। आपके घर , परिवार और करियर पर भी सूचनाएं मिलती हैं और मुफ्त में जन्म लग्न और चंद्र लग्न बनाने की सुविधा है। पंचांग और रोजाना का भविष्यफल तो मौजूद है ही , रत्नों से लेकर किताबें तक खरीदने की व्यवस्था भी है।

jagjituppal.com

मशहूर ज्योतिष विशेषज्ञ जगजीत उप्पल की तरफ से चलाई जा रही इस वेबसाइट पर फीस लेकर आपके सवालों के जवाब दिए जाते हैं। दैनिक , साप्ताहिक और सालाना राशिफल और उस दिन जन्म लेने वाले बच्चों से जुड़ी जानकारी जैसी चीजें मुफ्त में मुहैया कराई जाती हैं। अध्यात्म और रत्नों के बारे में जानकारियों के साथ - साथ चीनी ज्योतिष पर भी अच्छी जानकारी है। यहां से उप्पल की लिखी पुस्तकें भी खरीदी जा सकती हैं। यंत्र , मंत्र , रुदाक्ष , नवग्रह मंत्र आदि पर भी अच्छी जानकारी है।

bejandaruwala.com

आमतौर पर टीवी चैनलों और फिल्मी सितारों के साथ दिखने वाले मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला अपनी इस वेबसाइट बेजानदारूवाला डॉट कॉम के जरिये आम लोगों के लिए भी कंसल्टेंसी देते हैं। हालांकि साइट इंटरएक्टिव नहीं है और कोई भी सवाल पूछने के लिए दारूवाला को ईमेल भेजनी पड़ती है। उनकी पर्सनैलिटी पर यहां काफी जानकारी मिलती है , जैसे पिछली भविष्यवाणियां , अवॉर्ड , उनकी लिखी किताबें और लेख वगैरह। सालाना राशिफल मुफ्त में उपलब्ध है।

astrobhami.com

मशहूर ज्योतिषी अजय भांबी की इस कमर्शल वेबसाइट पर यूं तो बहुत सारी जानकारियां और सेवाएं मौजूद हैं लेकिन फ्री कंसल्टेशन जैसी चीज नहीं मिलेगी। अगर आप अपनी समस्याओं या भविष्य के बारे में जानकारी चाहते हैं तो फीस देनी होगी जो 30 डॉलर से लेकर 150 डॉलर तक है। पंडित जी कई तरह के ज्योतिष कोर्स भी चलाते हैं जिनमें दाखिला लेने के लिए वेबसाइट पर ही अर्जी दी जा सकती है। उनकी ताजा गतिविधियों के बारे में जानकारी , किताबें और सर्टिफाइड रत्न खरीदने की सुविधा भी यहां मिलेगी।

बालेंदु शर्मा दाधीच

No comments:

Post a Comment


Popular Posts

Total Pageviews

Categories

Blog Archive