Sunday, July 1, 2012

नेटवर्किंग से मिलेगी सक्सेस - Get success through Networking

हर सक्सेसफुल आदमी में यूं तो तमाम खूबियां होती हैं। लेकिन उनमें एक कॉमन खूबी यह होती है कि उनकी नेटवर्किंग बेहतर होती है। अगर आप भी अपनी लाइफ में सक्सेस हासिल करना चाहते हैं, तो आपको भी अपनी नेटवर्किंग बेहतर करनी होगी। जानते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं:

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप फ्रेशर हैं या फिर एक्सपीरियंस होल्डर। अगर आप जिंदगी में तरक्की की सीढि़यां तेजी से चढ़ना चाहते हैं, तो आपकी नेटवर्किंग मजबूत होना बेहद जरूरी है। बेशक, इसकी मदद से आपको न सिर्फ जिंदगी में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे, बल्कि बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको कुछ बातों ध्यान रखना होगा। खासकर कि जब आप किसी सोशल इवेंट या पार्टी में मौजूद हों। नेटवर्किंग बनाने का इससे बेहतर चांस आपको दूसरा नहीं मिलेगा।

-किसी भी प्रोग्राम इवेंट या पार्टी में यंू तो तमाम लोग मौजूद होते हैं, लेकिन वहां सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह होती है कि बातचीत की शुरुआत कौन करे। बेशक, ऐसे में आप समझदारी दिखाते हुए किसी ठीकठाक लगने वाले शख्स से बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं। यकीन मानिए, वह कब से इस चीज का इंतजार कर रहा होगा। 

- किसी से बेहतर रिलेशिनशिप बनाने से सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि शुरुआत मुंह से कीजिए, लेकिन अंत कानों से। यानी की आप सिर्फ बातचीत की शुरुआत करें, लेकिन जब सामने वाला आपके साथ खुल जाए, तो उसे ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। ध्यान रहे कि हर किसी के पास बताने के लिए कोई न कोई स्टोरी होती है, लेकिन उसे सुनने वाले बहुत कम होते हैं।

-बातचीत की शुरुआत इससे करें कि सामने वाला पार्टी में किस रेफरेंस से आया है। इसके अलावा, उसकी बातचीत से आप उसकी पसंद-नापसंद का भी अंदाजा लगा सकते हैं। साथ ही, आप उसे आप दोनों कॉमन चीजें भी बता सकते हैं। इस तरह आपको उसके साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद मिलेगी।

-अगर आप न्यूज पेपर नहीं पढ़ते तो जल्द से जल्द ऐसा करना शुरू कर दीजिए। साथ ही, मूवीज भी जरूर देखिए। दरअसल, किसी अंजान आदमी से बातचीत आगे बढ़ाने के लिए आपको इन सब चीजों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि इस दौरान आप किसी रिलीजन या फिर पॉलिटिक्स को लेकर कोई कंट्रोवर्शल कमेंट न करें।

- ठीक है , पार्टी में एंट्री के बाद आप सबसे पहले होस्ट से मिलेंगे और थोड़ी देर उसके साथ बिताएंगे। लेकिन पूरी पार्टी में उसके साथ चिपककर आप सिर्फ अपना नुकसान कर रहे हैं , बल्कि उसे भी परेशान कर रहे हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने लिए कोई साथी तलाश लें और पार्टी का यूज अपनी नेटवर्किंग बेहतर बनाने में करें।

- पार्टी में किसी शख्स से बातचीत के दौरान उससे आई कॉन्टैक्ट मेंटेन करना आपके कॉन्फिडेंस को दिखाता है। साथ ही , हाथ मिलाना भी रेस्पेक्ट शो करने के साथ आपके कॉन्फिडेंस को भी दिखाता है। हालांकि ध्यान रहे कि हाथ ज्यादा मजबूती से मिलाएं और ज्यादा आराम से।

स्मार्ट जॉब्स डे स्क

No comments:

Post a Comment


Popular Posts

Total Pageviews

Categories

Blog Archive