अगर आप सिंगल हैं और
अपने लिए मिस्टर पर्फेक्ट की तलाश कर रही हैं, तो आपको इन 9 फंडों पर जरूर
गौर करना चाहिए। बेशक, ज्यादा दिनों तक आप चाहकर भी सिंगल नहीं रह पाएंगी:
1. ब्लाइंड डेट
ब्लाइंड डेट का अपना ही मजा है। किसी ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें। ब्लाइंड डेट पर जाकर आप जरूर सोचेंगी कि अब तक आपने इसका आनंद क्यों नहीं लिया! लेकिन एक वॉर्निंन है कि अपनी वर्जिनिटी का खासा ख्याल रखें।
ज्यादा लोगों के साथ डेट से आपको नए एक्सपीरियंस मिलेंगे और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। यकीन मानिए, जब सही टाइम आएगा, तो आपको खुद ही पता लग जाएगा कि यह सही इंसान है और यही सही मौका है।
एक बात और, वरायटी को ट्राई कीजिए, लेकिन स्मार्ट अंदाज में सिलेक्ट कीजिए।
2. स्मार्ट ट्रैवल
अपनी फ्रेंड्स के साथ या फिर अकेले आप ऐसी जगहों पर बिंदास जाएं, जहां आप हमेशा से जाना चाहती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि वह प्लेस टूरिस्ट फ्रेंड्ली होना चाहिए। साथ ही, वहां ऐसे पुरुषों के मिलने की संभावना भी होनी चाहिए, जो आपकी लैंग्वेज तो समझे ही, आप पर मर मिट भी सके।
और हां, पुरुषों से मेल-जोल का बहाना भी तो आपको चाहिए। तो आपके द्वारा खींचे गए फोटोज और आपकी बुक इसके लिए बहाना मुहैया कराएंगे ना।
3. लाइफ में थ्रिल
बोरिंग लड़की होने की बजाय इंट्रेस्टिंग बनिए। खतरों से डरना छोडि़ए। अक्सर लड़कियों कमिटमेंट से बचना चाहती हैं और इसी फेर में सिंगल रह जाती हैं। बेहतर होगा अडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग ट्राई कीजिए। यकीनन , इस दौरान होने वाला डर और कॉन्फिडेंस आपको स्ट्रॉन्ग बनाएगा। इतना स्ट्रॉन्ग कि आप रिलेशनशिप से भागना छोड़ देंगी।
4. सेक्सी शॉपिंग
तमाम सिंगल लड़कियां आमतौर पर कहीं भी बाहर जाकर अपनी ' जरूरत ' की या फिर ' काम ' की चीजें जैसे टॉवल या सोप खरीदती रहती हैं। आप ऐसा ना करें। घूमने जाएं , तो कुछ अलग तरह की शॉपिंग करें। सेक्सी लॉन्जरी , साटन की नाइटीज , हॉट ड्रेसेज और हाई हील वाली सैंडल ... लाइफ को स्पाइसी बनाने वाली चीजें आपको खास बनाएंगी। अपने आपको सही मूड में लाने के लिए आपको इन चीजों को महसूस करने की जरूरत है। आपकी लाइफ में कोई नहीं है , तो क्या हुआ , रात को लॉन्जरी पहनिए और खुद को सेक्सी महसूस कीजिए। सेक्सी बनने के लिए सबसे पहले आपका खुद को सेक्सी महसूस करना जरूरी है।
5. रोमांटिक टॉक
सुबह उठकर न्यूज पेपर पढ़ना , क्वॉन्टम फिजिक्स की प्रॉब्लम के लिए नेट सर्फ करना और समझदारी भरी बातें करना ही सब कुछ नहीं है। ध्यान रखिए कि अगर आप किसी विद्वान इंसान के साथ प्यार की पींगे बढ़ा रही हैं , तो भी आपको कुछ डिफरेंट टॉपिक्स पर डिस्कस करना चाहिए।
आपको नैनो टेक्नॉलजी के बारे में बात करने के साथ - साथ कभी यह भी पूछना चाहिए , ' क्या तुम ' रागिनी एमएमएस ' देखते वक्त डर गए थे ?' दरअसल , ' क्या एपल पूरी तरह माइक्रोसॉफ्ट का बाजार खत्म कर देगा ' जैसे बुद्धिमता वाले टॉक्स के बाद इस तरह की हल्की बातें पुरुषों को रोमांचित कर देती हैं।
6. ऑलवेज फ्रेश
ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में बेसिक चीजें भूल जाते हैं। रोजाना अपने दांत साफ कीजिए। बढ़िया माउथ फ्रेशनर का यूज कीजिए। हमेशा आपकी सांस ताजा रहनी चाहिए। अगर आप स्मोक करती हैं और अपने दांतों को रोजाना साफ नहीं करतीं , तो आपको दांतों का मेकओवर करा लेना चाहिए। चमकीले सफेद दांत किसी को भी अट्रैक्ट कर सकते हैं। रोजाना नहाने और साफ कपड़े पहनने से आपकी पर्सनैलिटी में निखार आ जाता है।
7. बेसिक एटिकेट्स सीखें
आपका फर्स्ट इम्प्रेशन दूसरे पर काफी इफेक्ट डालता है। इसलिए आपको सामने वाले से आई कॉन्टैक्ट बनाना , अपने बालों को स्टाइलिश बनाना , मुस्कराना और बैठते वक्त पैरों को सही तरीके से मोड़ना जैसे बेसिक एटिकेट्स सीखने चाहिए। भले ही , आज आपको ये चीजें महत्वपूर्ण न लगें , लेकिन कल जब आप किसी को पसंद करेंगी , तो ये चीजें उसे अट्रैक्ट करने में आपके काम आएंगी।
8. नेटवर्किंग साइट्स में कुछ नहीं रखा
सोशल नेटवर्क की दुनिया से बाहर थोड़ा अपने आसपास मौजूद असल दुनिया के लोगों से भी बातचीत करना सीखिए। अगर आप बिना मोबाइल देखे अपने साथी के जोक पर नहीं हंस सकतीं या फिर आपको हर वक्त फेसबुक पर अपने फोटो अपलोड करने की ही पड़ी रहती है , तो आपको वाकई संभलने की जरूरत है।
माना कि आजकल जमाना टेक्नॉलजी का है , लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने आसपास मौजूद लोगों को इग्नोर करने लगें। यकीन मानिए किसी से ऑनलाइन मिलने की बजाय फेस टु फेस मिलना या फिर मोबाइल बात करना ज्यादा बेहतर है।
साइकॉलजिस्ट्स मानते हैं कि प्यार के शुरुआती दिनों में लवर्स एक - दूसरे को निहारते हुए काफी वक्त बिताते हैं और इसी से उनके रिलेशन मजबूत होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप ट्विट छोड़कर लोगों से मिलना शुरू करें।
9. सेक्सी दिखना है , पॉजिटिव बनिए
अगर आप प्यार की खुमारी में डूबना चाहती हैं , तो आपको पॉजिटिव बनने की सबसे ज्यादा जरूरत है। आपको जिंदगी में निराश रहने की बजाय उसे पॉजिटिव नजरिए से देखना चाहिए। बेहतर होगा कि आप दूसरों में कमी निकालने या फिर गॉसिप करने की बजाय अपने इम्प्रूवमेंट पर ध्यान दें।
अगर आपका मूड बबली और चीयरफुल है , तो लोग खुद ब खुद आपके पास आना पसंद करेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि पॉजिटिव लोग ही वास्तव में सेक्सी होते हैं। ऐसे में अगर आप पॉजिटिव बनने के बारे में सोचेंगी , तो सेक्सी हो ही जाएंगी।
एचडी डे स्क
1. ब्लाइंड डेट
ब्लाइंड डेट का अपना ही मजा है। किसी ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें। ब्लाइंड डेट पर जाकर आप जरूर सोचेंगी कि अब तक आपने इसका आनंद क्यों नहीं लिया! लेकिन एक वॉर्निंन है कि अपनी वर्जिनिटी का खासा ख्याल रखें।
ज्यादा लोगों के साथ डेट से आपको नए एक्सपीरियंस मिलेंगे और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। यकीन मानिए, जब सही टाइम आएगा, तो आपको खुद ही पता लग जाएगा कि यह सही इंसान है और यही सही मौका है।
एक बात और, वरायटी को ट्राई कीजिए, लेकिन स्मार्ट अंदाज में सिलेक्ट कीजिए।
2. स्मार्ट ट्रैवल
अपनी फ्रेंड्स के साथ या फिर अकेले आप ऐसी जगहों पर बिंदास जाएं, जहां आप हमेशा से जाना चाहती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि वह प्लेस टूरिस्ट फ्रेंड्ली होना चाहिए। साथ ही, वहां ऐसे पुरुषों के मिलने की संभावना भी होनी चाहिए, जो आपकी लैंग्वेज तो समझे ही, आप पर मर मिट भी सके।
और हां, पुरुषों से मेल-जोल का बहाना भी तो आपको चाहिए। तो आपके द्वारा खींचे गए फोटोज और आपकी बुक इसके लिए बहाना मुहैया कराएंगे ना।
3. लाइफ में थ्रिल
बोरिंग लड़की होने की बजाय इंट्रेस्टिंग बनिए। खतरों से डरना छोडि़ए। अक्सर लड़कियों कमिटमेंट से बचना चाहती हैं और इसी फेर में सिंगल रह जाती हैं। बेहतर होगा अडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग ट्राई कीजिए। यकीनन , इस दौरान होने वाला डर और कॉन्फिडेंस आपको स्ट्रॉन्ग बनाएगा। इतना स्ट्रॉन्ग कि आप रिलेशनशिप से भागना छोड़ देंगी।
4. सेक्सी शॉपिंग
तमाम सिंगल लड़कियां आमतौर पर कहीं भी बाहर जाकर अपनी ' जरूरत ' की या फिर ' काम ' की चीजें जैसे टॉवल या सोप खरीदती रहती हैं। आप ऐसा ना करें। घूमने जाएं , तो कुछ अलग तरह की शॉपिंग करें। सेक्सी लॉन्जरी , साटन की नाइटीज , हॉट ड्रेसेज और हाई हील वाली सैंडल ... लाइफ को स्पाइसी बनाने वाली चीजें आपको खास बनाएंगी। अपने आपको सही मूड में लाने के लिए आपको इन चीजों को महसूस करने की जरूरत है। आपकी लाइफ में कोई नहीं है , तो क्या हुआ , रात को लॉन्जरी पहनिए और खुद को सेक्सी महसूस कीजिए। सेक्सी बनने के लिए सबसे पहले आपका खुद को सेक्सी महसूस करना जरूरी है।
5. रोमांटिक टॉक
सुबह उठकर न्यूज पेपर पढ़ना , क्वॉन्टम फिजिक्स की प्रॉब्लम के लिए नेट सर्फ करना और समझदारी भरी बातें करना ही सब कुछ नहीं है। ध्यान रखिए कि अगर आप किसी विद्वान इंसान के साथ प्यार की पींगे बढ़ा रही हैं , तो भी आपको कुछ डिफरेंट टॉपिक्स पर डिस्कस करना चाहिए।
आपको नैनो टेक्नॉलजी के बारे में बात करने के साथ - साथ कभी यह भी पूछना चाहिए , ' क्या तुम ' रागिनी एमएमएस ' देखते वक्त डर गए थे ?' दरअसल , ' क्या एपल पूरी तरह माइक्रोसॉफ्ट का बाजार खत्म कर देगा ' जैसे बुद्धिमता वाले टॉक्स के बाद इस तरह की हल्की बातें पुरुषों को रोमांचित कर देती हैं।
6. ऑलवेज फ्रेश
ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में बेसिक चीजें भूल जाते हैं। रोजाना अपने दांत साफ कीजिए। बढ़िया माउथ फ्रेशनर का यूज कीजिए। हमेशा आपकी सांस ताजा रहनी चाहिए। अगर आप स्मोक करती हैं और अपने दांतों को रोजाना साफ नहीं करतीं , तो आपको दांतों का मेकओवर करा लेना चाहिए। चमकीले सफेद दांत किसी को भी अट्रैक्ट कर सकते हैं। रोजाना नहाने और साफ कपड़े पहनने से आपकी पर्सनैलिटी में निखार आ जाता है।
7. बेसिक एटिकेट्स सीखें
आपका फर्स्ट इम्प्रेशन दूसरे पर काफी इफेक्ट डालता है। इसलिए आपको सामने वाले से आई कॉन्टैक्ट बनाना , अपने बालों को स्टाइलिश बनाना , मुस्कराना और बैठते वक्त पैरों को सही तरीके से मोड़ना जैसे बेसिक एटिकेट्स सीखने चाहिए। भले ही , आज आपको ये चीजें महत्वपूर्ण न लगें , लेकिन कल जब आप किसी को पसंद करेंगी , तो ये चीजें उसे अट्रैक्ट करने में आपके काम आएंगी।
8. नेटवर्किंग साइट्स में कुछ नहीं रखा
सोशल नेटवर्क की दुनिया से बाहर थोड़ा अपने आसपास मौजूद असल दुनिया के लोगों से भी बातचीत करना सीखिए। अगर आप बिना मोबाइल देखे अपने साथी के जोक पर नहीं हंस सकतीं या फिर आपको हर वक्त फेसबुक पर अपने फोटो अपलोड करने की ही पड़ी रहती है , तो आपको वाकई संभलने की जरूरत है।
माना कि आजकल जमाना टेक्नॉलजी का है , लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने आसपास मौजूद लोगों को इग्नोर करने लगें। यकीन मानिए किसी से ऑनलाइन मिलने की बजाय फेस टु फेस मिलना या फिर मोबाइल बात करना ज्यादा बेहतर है।
साइकॉलजिस्ट्स मानते हैं कि प्यार के शुरुआती दिनों में लवर्स एक - दूसरे को निहारते हुए काफी वक्त बिताते हैं और इसी से उनके रिलेशन मजबूत होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप ट्विट छोड़कर लोगों से मिलना शुरू करें।
9. सेक्सी दिखना है , पॉजिटिव बनिए
अगर आप प्यार की खुमारी में डूबना चाहती हैं , तो आपको पॉजिटिव बनने की सबसे ज्यादा जरूरत है। आपको जिंदगी में निराश रहने की बजाय उसे पॉजिटिव नजरिए से देखना चाहिए। बेहतर होगा कि आप दूसरों में कमी निकालने या फिर गॉसिप करने की बजाय अपने इम्प्रूवमेंट पर ध्यान दें।
अगर आपका मूड बबली और चीयरफुल है , तो लोग खुद ब खुद आपके पास आना पसंद करेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि पॉजिटिव लोग ही वास्तव में सेक्सी होते हैं। ऐसे में अगर आप पॉजिटिव बनने के बारे में सोचेंगी , तो सेक्सी हो ही जाएंगी।
एचडी डे स्क
No comments:
Post a Comment